सैन जोस (अमेरिका), 27 मई (एपी) कैलिफोर्निया के रेल यार्ड में एक कर्मचारी ने बुधवार को गोलीबारी की जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। इसके बाद उस कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली।
पढ़ें- राज्य को पूरी तरह अनलॉक करने की तैयारी, मंत्रियों की समिति की आज बैठक, नई गाइडलाइन होगी तैयार
गोलीबारी सुबह करीब साढ़े छह बजे ‘वैली ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी’ (वीटीए) की दो इमारतों में हुई। वीटीए सांता क्लारा काउंटी में बस, ‘लाइट रेल’ तथा अन्य सेवाएं प्रदान करता है।
पढ़ें-ढाबे से गिरफ्तार नक्सली अनिल यादव के बारे में पुलिस..
सांता क्लारा काउंटी के शेरिफ लॉरी स्मिथ ने कहा, ‘‘जब हमारे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तब वह गोलियां चला रहा था। बाद में उसने अपनी जान ले ली।’’ घटना में घायल हुए एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।
पढ़ें- सूरजपुर थप्पड़ कांड की जांच शुरू, कमिश्नर ने 2 पीड़…
कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया कि हमलावर की पहचान 57 वर्षीय सोम कैस्सिडी के रूप में हुई है। वह वीएटी के लिए 2012 से काम कर रहा था। शेरिफ के प्रवक्ता ने बताया कि रेल परिसर में विस्फोटक उपकरण होने की आशंका के मद्देनजर वहां पर बम निरोधक दस्ते तलाशी ले रहे हैं।
पढ़ें- आखिरकार गिरफ्त में आया पीएनबी घोटाले का मास्टरमाइंड…
मृतकों में वीटीए के कर्मचारी शामिल हैं, हालांकि अधिकारियों ने अभी उनकी पहचान उजागर नहीं की है। डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी जेफ रोजेन ने कहा कि गोलीबारी की घटना संभवत: एक बैठक के दौरान हुई।