ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुआ पूर्व मंत्री का बेटा, पांच महीने से पुलिस कर रही थी तलाश | Drugs case: Former minister's son Aditya Alva arrested

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुआ पूर्व मंत्री का बेटा, पांच महीने से पुलिस कर रही थी तलाश

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुआ पूर्व मंत्री का बेटा, पांच महीने से पुलिस कर रही थी तलाश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: January 12, 2021 12:24 pm IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में हाई प्रोफाइल ड्रग्स मामले में एक आरोपी आदित्य अल्वा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जब से राज्य की पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों, आपूर्तिकर्ताओं और रेव पार्टी आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है तब से ही पूर्व मंत्री दिवंगत जीवराज अल्वा का बेटा आदित्य अल्वा पिछले पांच महीनों से फरार चल रहा था। उसे चेन्नई में सोमवार की रात को एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

Read More: भारत या चीन के साथ संबंधों में नेपाल अपनी संप्रभुता की बराबरी से समझौता नहीं करेगा- ओली

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘कॉटनपेट पुलिस थाने में दर्ज ड्रग मामले में फरार चल रहे आरोपी आदित्य अल्वा को चेन्नई में गिरफ्तार किया गया।’ कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी, संजना गलरानी, ​​पार्टी आयोजक वीरेन खन्ना, आदित्य अग्रवाल, आरटीओ क्लर्क के रविशंकर, कुछ नाइजीरियाई नागरिकों और कई अन्य लोगों को पहले ही इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, आदित्य अल्वा फरार चल रहे थे।

Read More: ‘किसान-सरकार’ रार का ‘सुप्रीम’ हल, लेकिन फिर भी जारी रहेगी हड़ताल

हेब्बल में उसके विशाल बंगले सहित कई स्थानों पर तलाशी ली गई। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के मुंबई स्थित आवास की भी तलाशी ली गई, जो अल्वा के बहनोई हैं। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो द्वारा पिछले साल नशीले पदार्थ के साथ बेंगलुरु से तीन लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों, और उपभोक्ताओं पर कार्रवाई शुरू की थी। तीनों ने एनसीबी के अधिकारियों को बताया था कि वे कन्नड़ फिल्म अभिनेताओं और गायकों को नशीले पदार्थों की आपूर्ति कर रहे थे।

Read More:धान और किसान पर घमासान! युवा कांग्रेस का भाजपा के खिलाफ हल्ला बोल, रमन सिंह का घेराव करने निकले किसान, कल प्रदे

 
Flowers