ड्रग्स केस: एनसीबी ने महाराष्ट्र के मंत्री के दामाद के घर छापा मारा | Drug probe: NCB raids maharashtra minister's son-in-law's house

ड्रग्स केस: एनसीबी ने महाराष्ट्र के मंत्री के दामाद के घर छापा मारा

ड्रग्स केस: एनसीबी ने महाराष्ट्र के मंत्री के दामाद के घर छापा मारा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: January 14, 2021 9:16 am IST

मुंबई, 14 जनवरी (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीन खान के आवास पर बृहस्पतिवार को छापा मारा।

पढ़ें- महाराष्ट्र बर्ड फ्लू: परभणी में 3,400 से अधिक पक्षी…

खान को नशीले पदार्थों संबंधी एक मामले में एनसीबी ने बुधवार को गिरफ्तार किया था। इस मामले में ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी और दो अन्य को पिछले सप्ताह 200 किलोग्राम मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था।

पढ़ें- कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- TMC के 41 विधायक हमारे संप…

अधिकारी ने बताया कि एनसीबी के एक दल ने बृहस्पतिवार को उपनगरीय बांद्रा में खान के आवास पर छापा मारा, जहां से कुछ भी जब्त नहीं किया गया।

पढ़ें- गांधी सेवाग्राम आश्रम पहुंचे CM भूपेश ने कहा- अहिंस…

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद, एनसीबी की टीम ने जुहू इलाके में भी छापा मारा और छापेमारी का अभियान जारी है। एनसीबी ने खान को कई घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

पढ़ें- ग्वालियर पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, अब जिलों में की जाएगी सप्लाई

सूत्रों ने बताया कि ड्रग्स मामले के एक आरोपी और उनके बीच 20,000 रुपये का कथित ऑनलाइन लेन-देन का मामला सामने आने के बाद एजेंसी ने उन्हें तलब किया। गौरतलब है कि एजेंसी ने मंगलवार को मुंबई के प्रसिद्ध मुच्छड़ पानवाला दुकान के एक मालिक रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया था।