Kashmir Drone attack news in hindi : कश्मीर में प्रमुख केन्द्रों के पास बढ़ाई गई सुरक्षा | Kashmir Drone attack news in hindi : Security beefed up near major centres in Kashmir

Kashmir Drone attack news in hindi : कश्मीर में प्रमुख केन्द्रों के पास बढ़ाई गई सुरक्षा

Kashmir Drone attack news in hindi : कश्मीर में प्रमुख केन्द्रों के पास बढ़ाई गई सुरक्षा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: June 29, 2021 9:23 am IST

Kashmir Drone attack news in hindi

श्रीनगर , 29 जून (भाषा) पूरे कश्मीर में ड्रोन हमलों की आशंका के बीच प्रमुख केन्द्रों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ सोमवार को ‘चिनार कोर’ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के नेतृत्व में एक बैठक हुई, जिसमें मैं शामिल हुआ था। प्रमुख केन्द्रों और नियंत्रण रेखा के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।’’

ड्रोन हमलों की आशंकाा के बीच सुरक्षा बल द्वारा उठाए कदमों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने यह जवाब दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ कल से एक दिन पहले सेना, केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), वायुसेना और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) सहित सभी सुरक्षा बलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक हुई थी। हमने तैयारी की है… यह एक गंभीर खतरा है, जिससे तकनीकी रूप से निपटा जाएगा। हमने इस संदर्भ में तैनाती की है। सामरिक महत्व को देखते हुए इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की जा सकती।’’

कुमार ने कहा कि पुलिस ने शहर में में आज सुबह एक ड्रोन पकड़ा और मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। ‘‘ हम इस संबंध में कार्रवाई कर रहे हैं।’’

जम्मू में एक रक्षा प्रतिष्ठान के अंदर दो विस्फोट के बाद ये सुरक्षा उपाय किए गए हैं, ऐसा माना जाता है कि ये ड्रोन का उपयोग करके किए गए थे। सरकार ने हमले की जांच मंगलवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी थी।

भाषा निहारिका शाहिद

शाहिद

 
Flowers