बड़ी राहत, रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी की पहली खेप मई अंत तक भारत आने की उम्मीद | Dr Reddy expects first consignment of Russia's Covid-19 vaccine Sputnik V to arrive in India by may end

बड़ी राहत, रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी की पहली खेप मई अंत तक भारत आने की उम्मीद

बड़ी राहत, रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी की पहली खेप मई अंत तक भारत आने की उम्मीद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: April 27, 2021 7:00 am IST

हैदराबाद, 27 अप्रैल (भाषा) डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज ने मंगलवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी की पहली खेप मई के अंत तक भारत आ जाएगी। कंपनी को भारतीय दवा नियामक से स्पूतनिक वी के सीमित आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिली है।

पढ़ें- ऑक्सीजन प्लांट लग चुके हैं, सप्लाई शुरू हो चुकी है, संक्रमण की चेन को जल्द तोड़ेंगे : स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी

डॉ रेड्डी और आरडीआईएफ ने सितंबर 2020 में स्पूतनिक वी के चिकित्सकीय ​​परीक्षणों के लिए एक समझौता किया था। कंपनी के पास भारत में इस वैक्सीन की 12.5 करोड़ खुराकों के वितरण का अधिकार है।

पढ़ें- वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री करूणा शुक्ला के निधन पर पूर्…

डॉ रेड्डी के एक प्रवक्ता ने ईमेल के जवाब में पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हम पहली खेप को चालू तिमाही में आयात करने की कोशिश कर रहे हैं और हमारी पूरी कोशिश है कि ये मई के अंत तक आ जाए।’’

पढ़ें- 2 मई को चुनाव नतीजों के बाद नहीं निकलेगा विजय जुलूस…

आरडीआईएफ के सीईओ किरील दिमित्रिव ने हाल में एक आभासी संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि इस गर्मी तक भारत में पांच करोड़ से अधिक स्पूतनिक वैक्सीन विनिर्मित हो जाएंगी।