नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह भारतीय सिनेमा के महानतम अभिनेताओं में से एक थे और वह हिंदी फिल्म प्रेमियों के दिलो दिमाग में ‘राजकुमार’ बने रहेंगे।
सिंह ने दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो को पत्र लिखकर संवेदना प्रकट की। दिलीप कुमार का बुधवार को निधन हो गया। वह 98 साल के थे।
पत्र में मनमोहन सिंह ने कहा, ‘‘दिलीप कुमार भारतीय सिनेमा की किंवदंती थे जो हिंदी सिने प्रेमियों के दिलो दिमाग पर राज करते रहेंगे। वह हिंदी सिनेमा के महानतम अभिनेताओं में से एक थे जिनका नाम सबसे अधिक बार पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड बनाने को लेकर गिनीज बुक में दर्ज है।’’
पूर्व प्रधानमंत्री ने दिलीप कुमार के फिल्मी सफर का उल्लेख करते हुए कहा कि सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
भाषा हक हक नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मनमोहन एक झलक
3 hours ago