‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की अदाकारा डायना रिग का निधन | Diana Rigg, actor of 'Game of Thrones', dies

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की अदाकारा डायना रिग का निधन

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की अदाकारा डायना रिग का निधन

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 01:57 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 1:57 am IST

लंदन।  ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ और ‘द एवेंजर्स’ में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीतने वाली अदाकारा डायना रिग का निधन हो गया है। वह 82 वर्ष की थीं। रिग के एजेंट सिमोन बेरेसफोर्ड ने बताया कि रिग ने बृहस्पतिवार सुबह अपने घर पर परिवार के बीच अंतिम सांस ली।

पढ़ें- पाकिस्तान अपने देश में और सीमा पार ‘‘हिंसा की संस्कृति’’ को बढ़ावा …

रिग की बेटी रैचिल स्टर्लिंग ने बताया कि उनका निधन कैंसर की वजह से हुआ। वह मार्च में इसकी चपेट में आई थी। स्टर्लिंग ने कहा कि रिग ने आखिरी महीना बेहद सुखद और खुशहाल तरीके से बिताया। मुझे उनकी बहुत याद आएगी।

पढ़ें- 11 सितंबर : 3 हजार मौतें और तबाही का वो मंजर, जिसे देखकर आज भी दहल…

रिग ने ‘द एवेंजर्स’, ‘ऑन हर मैजेस्टीज़ सीक्रेट सर्विस’, ‘एविल अंडर द सन’, जैसी फिल्मों के अलावा मशहूर सीरिज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में भी काम किया था। रिग के परिवार के उनकी बेटी के अलावा उनके दामाद एवं मशहूर संगीतकार गाइ गार्वे और एक पोता है।

 

 
Flowers