नयी दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली सरकार ने अपने अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल और अन्य श्रेणी के कामगारों के लिए मासिक भत्ते में बढ़ोतरी की है । श्रम विभाग का कार्यभार संभाल रहे सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार सुनिश्चित करेगी कि कोरोना वायरस संकट के दौरान कामगारों को समय से उनका पारिश्रमिक मिल जाए।
एक सरकारी बयान में कहा गया कि एक अक्टूबर से अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल और अन्य श्रेणी के कामगारों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) समेत संशोधित न्यूनतम वेतन लागू किए जाएंगे। बयान में कहा, ‘‘अकुशल कामगारों को मासिक 15,492 रुपये (दिहाड़ी 596रुपये), अर्द्धकुशल कामगारों को मासिक 17,069 रुपये (दिहाड़ी 657 रुपये) और कुशल कामगारों के लिए मासिक 18,797 रुपये (दिहाड़ी 723 रुपये) वेतन निर्धारित किए गए हैं ।’’
सरकार ने क्लर्क और सुपरवाइजरी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में भी बढ़ोतरी की है। इनमें से गैर मैट्रिक वाले कर्मचारियों, मैट्रिक कर चुके कर्मचारियों और स्नातक किए हुए कर्मचारी तथा अन्य कर्मचारी के वेतन भी संशोधित किए गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा कोविड-19 संकट और आर्थिक कठनाइयों के कारण इस साल अप्रैल में महंगाई भत्ते को संशोधित नहीं किया जा सका लेकिन इस अवधि में मूल्य में बढोतरी को ध्यान में रखते हुए भत्तों में संशोधन किया गया है।’’
पंजाब के मोहाली में ट्रक से शराब की 220 पेटियां…
6 hours ago