महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में दिल्ली पुलिस का सब - इंस्पेक्टर गिरफ्तार, देखें वीडियो | Delhi Police sub-inspector arrested for molesting women in West Delhi

महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में दिल्ली पुलिस का सब – इंस्पेक्टर गिरफ्तार, देखें वीडियो

महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में दिल्ली पुलिस का सब - इंस्पेक्टर गिरफ्तार, देखें वीडियो

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: October 26, 2020 8:55 am IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में कथित रूप से चार महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में दिल्ली पुलिस के 35 साल के उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार महिलाओं ने द्वारका में उप निरीक्षक पुनीत ग्रेवाल के खिलाफ छेड़छाड़ के संबंध में चार अलग अलग मामले दर्ज कराये । पुनीत जनकपुरी इलाके का रहने वाला है ।

उन्होंने बताया कि यह घटना 17 से 20 अक्टूबर के बीच की है ।

Read More News: तीन महीने बाद 24 घंटे में सामने आए सबसे कम COVID-19 केस, महीनों बाद मौत का आंकड़ा भी 500 से नीचे

इस महीने की 19 तारीख को महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने अपने साथ हुयी छेड़छाड़ के बारे में बताया । उसने बताया कि 17 अक्टूबर की सुबह वह द्वारका के दशहरा मैदान के निकट साइकिल चला रही थी, तभी उसने एक व्यक्ति को ग्रे रंग की कार में देखा ।

उन्होंने बताया कि वीडियो में महिला ने आरोप लगाया कि उस व्यक्ति ने उससे सेक्टर 14 जाने का रास्ता पूछा । जब वह उसे बताने ही वाली थी कि कि उसने तत्काल अपनी पैंट की चेन खोली और उसने अपने गुप्तांगों को छूना शुरू कर दिया ।

Read More News: मरवाही का महाभारत: विधायक डॉ विनय जयसवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं का किया नेत्र परीक्षण, बजाए नगाड़े

उनके अनुसार इस पर महिला चिल्लाने लगी, जिसके बाद वह वहां से भाग गया । तीन अन्य महिलाओं ने भी उसके खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है ।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने घटना के दौरान इस्तेमाल की गयी उसकी कार से उसका पता लगा लिया । पुलिस ने बताया कि उप निरीक्षक को उसके आवास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया । वह शादीशुदा है ।

वह दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ में तैनात है और फिलहाल न्यायिक हिरासत में है ।

 

 
Flowers