सीमा शुल्क विभाग ने जयपुर हवाई अड्डे से 21 लाख रुपये से अधिक का तस्करी का सोना पकड़ा | Customs department seizes smuggled gold worth over Rs 21 lakh from Jaipur airport

सीमा शुल्क विभाग ने जयपुर हवाई अड्डे से 21 लाख रुपये से अधिक का तस्करी का सोना पकड़ा

सीमा शुल्क विभाग ने जयपुर हवाई अड्डे से 21 लाख रुपये से अधिक का तस्करी का सोना पकड़ा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: April 6, 2021 8:15 am IST

जयपुर, छह अप्रैल (भाषा) सीमा शुल्क विभाग ने जयपुर के सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से आये एक व्यक्ति के पास से 461 ग्राम से अधिक वजन का सोना जब्त किया है।

सीमा शुल्क विभाग के सहायक आयुक्त एम एल शेरा ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात दुबई से जयपुर पहुंची एयर इंडिया की उड़ान से आए एक व्यक्ति के पास से दही व शेक बनाने वाली डेजर्ट मेकर मशीन में छुपाकर लाये गये 461 ग्राम से अधिक वजन का सोना जब्त किया गया। व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि जब्त किये गये सोने की कीमत 21.36 लाख रूपये आंकी गई है।

सहायक आयुक्त ने बताया कि गिरफ्तार किये गये हासम सलीम सुरानी (23) ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि दुबई में ही एक व्यक्ति ने उसे ये मशीन दी और हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति तक इस मशीन को पहुंचाने को कहा। सुरानी गुजरात के देवभूमि द्वारका का निवासी है।

मामले की जांच की जा रही है।

भाषा कुंज सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)