देश में 54 दिन बाद सबसे कम 1,27,510 नए केस, 1 दिन में 2.55 लाख डिस्चार्ज, एक्टिव केस की संख्या 18,95,520 | Covid-19: Country's lowest number of 1,27,510 new cases after 54 days

देश में 54 दिन बाद सबसे कम 1,27,510 नए केस, 1 दिन में 2.55 लाख डिस्चार्ज, एक्टिव केस की संख्या 18,95,520

देश में 54 दिन बाद सबसे कम 1,27,510 नए केस, 1 दिन में 2.55 लाख डिस्चार्ज, एक्टिव केस की संख्या 18,95,520

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: June 1, 2021 6:10 am IST

नई दिल्ली, एक जून (भाषा) भारत में 54 दिन बाद 24 घंटे में कोविड-19 के सबसे कम 1,27,510 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,81,75,044 हो गई। वहीं नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर भी कम होकर 6.62 प्रतिशत हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 2,795 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,31,895 हो गई। देश में 35 दिन बाद संक्रमण से मौत के इतने कम मामले सामने आए हैं। वहीं, 43 दिन बाद उपचाराधीन मामले भी 20 लाख से कम दर्ज किए गए।

2.55 लाख डिस्चार्ज, 2795 की मौत
18,95,520

पढ़ें- 7th pay commission, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़…

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 34,67,92,257 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 19,25,374 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। मंत्रालय ने बताया कि नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दैनिक दर अब 6.62 प्रतिशत है, जो लगातार आठ दिन से 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 8.64 प्रतिशत हो गई है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य.. DL और RC आधार से किया

देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या भी 43 दिन बाद 20 लाख से कम हो गई है। अभी 18,95,520 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 6.73 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 1,30,572 की गिरावट आई है। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 19वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही। देश में अभी तक कुल 2,59,47,629 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 92.09 प्रतिशत हो गई है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत हो गई है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

पढ़ें- ‘रिवॉल्वर रानी’.. दुल्हन ने स्टेज पर दनादन की फायरि…

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए। आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 2,795 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र के 500, तमिलनाडु के 478, कर्नाटक के 411, केरल के 174, उत्तर प्रदेश के 151, पश्चिम बंगाल के 131 और पंजाब के 118 लोग थे।

पढ़ें- लोक सेवा पर हावी हो गया अहंकार, धनखड़ ने प्रधानमंत्री की बैठक में ममता के शामिल नहीं होने पर कहा

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अभी तक कुल 3,31,895 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र के 95,344, कर्नाटक के 29,090, दिल्ली के 24,237, तमिलनाडु के 24,232, उत्तर प्रदेश के 20,497, पश्चिम बंगाल के 15,541, पंजाब के 14,550 और छत्तीसगढ़ के 13,048 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।