इंदौर, 12 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में इस महामारी के टीके की पहली खेप अगले एक-दो दिन में आने की उम्मीद है और प्रशासन टीकाकरण की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) पवन शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, ‘उम्मीद है कि हमें कोविड-19 के टीके की पहली खेप बुधवार या बृहस्पतिवार तक मिल जाएगी। इस खेप को वातानुकूलन सुविधा वाली वैनों के जरिये संबंधित केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा।’
उन्होंने बताया कि अलग-अलग विभागों के आला अधिकारी कोविड-19 के टीकाकरण से पहले तमाम व्यवस्थाओं को जांच रहे हैं।
इस बीच, कोविड-19 की रोकथाम के लिए इंदौर जिले के नोडल अधिकारी अमित मालाकार ने बताया कि पहले चरण के दौरान डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ समेत करीब 28,000 स्वास्थ्य कर्मियों को महामारी का टीका लगाया जाना है। इसके लिए 101 केंद्र तैयार किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में गत 24 मार्च से लेकर 11 जनवरी तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 56,704 मरीज मिले हैं। इनमें से 910 मरीजों की मौत हो चुकी है।
भाषा हर्ष मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)