भुवनेश्वर, नौ नवंबर (भाषा) ओड़िशा में दो विधानसभा सीटों पर हुये उपचुनाव के लिये सख्त कोविड—19 प्रोटोकॉल के बीच मतों की गिनती का काम मंगलवार को होगा और इसके लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है । अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।
प्रदेश के बालासोर एवं तिरतोल विधानसभा क्षेत्रों में तीन नवंबर को उपचुनाव कराये गये थे ।
ओड़िशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस के लोहानी ने बताया कि बालासोर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतों की गिनती जिला कलेक्टर के कार्यालय परिसर में की जायेगी जबकि तिरतोल के मतों की गिनती जगतसिंहपुर के एस वी एम कॉलेज में होगी ।
उन्होंने बताया कि दोनों स्थानों पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो जायेगी ।
लोहानी ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है । आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस के जिम्मे है।
दोनों सीटें विधायकों के निधन के कारण रिक्त हुयी थी जहां उप चुनाव की आवश्यकता हुयी है। बालासोर क्षेत्र के भाजपा विधायक मदन मोहन दत्ता जबकि तिरतोल से बीजू जनता दल के बिष्णु चरण दास का निधन हुआ था ।
अधिकारी ने कहा कि महामारी के मद्देनजर दोनों केंद्रों पर मतों की गिनती के लिये विशेष इंतजाम किये गये हैं । उन्होंने बताया कि दोनों केंद्रों पर धीरे धीरे मतों की गिनती होगी और इसके लिये दो हॉल में सात सात टेबल की व्यवस्था की गयी है।
हानी ने बताया कि सामाजिक मेल जोल से दूरी के नियमों का पालन करने के लिये सभी व्यवस्था की गयी है और सभी मतगणना कर्मचारियों एवं एजेंटों के लिये मास्क पहनना अनिवार्य किया गया हे ।
उन्होंने बताया कि बालासोर एवं तिरतोल विधानसभा क्षेत्रों में क्रमश: 70.69 एवं 69.66 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है ।
बालासोर से भाजपा ने दिवंगत विधायक के पुत्र मानस कुमार दत्ता को मैदान में उतारा है जबकि बीजद ने स्वरूप दास और कांग्रेस ने ममता कुंडू को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है।
तिरतोल में बीजद, कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार क्रमश: बिजय शंकर दास, हिमांशु भूषण मलिक तथा राजकिशोर बेहेड़ा हैं ।
भाषा रंजन रंजन उमा
उमा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राजस्थान: भाई की हार के बाद मंत्री मीणा ने कहा,…
17 mins ago