यह आलीशान होटल बना कोरोना का हॉटस्पॉट, एक साथ 85 लोग पाए गए संक्रमित | Corona virus hopspot made chennai's luxurious hotel, 85 people found infected with corona virus

यह आलीशान होटल बना कोरोना का हॉटस्पॉट, एक साथ 85 लोग पाए गए संक्रमित

यह आलीशान होटल बना कोरोना का हॉटस्पॉट, एक साथ 85 लोग पाए गए संक्रमित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: January 2, 2021 3:49 pm IST

चेन्नई: ग्विंडी में स्थित ”आईटीसी ग्रैंड चोला” होटल में बीते साल 15 दिसंबर से अब तक लगभग 85 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें होटल कर्मचारी भी शामिल हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब तक 609 लोगों के नमूने लिये जा चुके हैं, जिनमें से 85 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

Read More: MLA विकास उपाध्याय ने सुंदर नगर टोल प्लाजा पर हो रही दुर्घटनाओं पर लिया संज्ञान, NHAI के अधिकारियों को दिया डिवाइडर बनवाने का निर्देश

स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा कि इसके बाद ग्रेटर चेन्नई निगम को होटल में ठहरे सभी मेहमानों की जांच करने का निर्देश दिया गया है। होटल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि होटल में अधिकारियों द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। इसके अलावा अधितकम दूरी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये होटल की केवल 50 प्रतिशत क्षमता का ही इस्तेमाल किया जा रहा है।

Read More: जनपद पंचायत कार्यालय में लगी भीषण आग, कई कंप्यूटर समेत महत्वपूर्ण फाइलों के जलने की आशंका

राधाकृष्णन ने बताया कि होटल में संक्रमण का पहला मामला 15 दिसंबर को सामने आया था जब एक शेफ के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। 31 दिसंबर 2020 को 16 जबकि एक जनवरी 2020 को 13 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए। उन्होंने कहा, ”होटल और उसके आसपास स्थित कर्मचारियों के आवास से अब तक 609 लोगों के नमूने लिये जा चुके हैं। 85 लोग अब तक संक्रमित पाए जा चुके हैं। उनमें हल्के लक्षण दिखाई दिये हैं और इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।”

Read More: ‘बीजेपी की वैक्सीन’ वाले बयान पर अखिलेश यादव की हो रही किरकिरी, भाजपा ने बताया देश के वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स का अपमान