प्रदेश के इन जिलों में सोमवार से कोरोना कर्फ्यू में छूट, पूरे दिन खुलेंगी जरूरी चीजों की दुकानें, सरकारी कार्यालय भी खुलेंगे | Corona curfew restrictions relaxed in five districts of MP from Monday

प्रदेश के इन जिलों में सोमवार से कोरोना कर्फ्यू में छूट, पूरे दिन खुलेंगी जरूरी चीजों की दुकानें, सरकारी कार्यालय भी खुलेंगे

प्रदेश के इन जिलों में सोमवार से कोरोना कर्फ्यू में छूट, पूरे दिन खुलेंगी जरूरी चीजों की दुकानें, सरकारी कार्यालय भी खुलेंगे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: May 24, 2021 9:05 am IST

भोपाल, 24 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के पांच जिलों में कोरोना संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से कम होने के बाद प्रदेश सरकार ने सोमवार से इन जिलों में कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों में छूट देने अनुमति दी है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ राजेश राजोरा ने सोमवार को बताया कि झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर और भिंड जिले में कोरोना संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से कम होने के बाद कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों में कुछ छूट प्रदान की गई है। यह छूट 24 से 31 मई तक लागू है।

read more:  लॉकडाउन में शादी! पुलिस को देखते ही भाग गया दूल्हा, दावत उड़ा रहे ल…

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश थे कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की दर 5 प्रतिशत से कम रहेगी उन जिलों में कोरोना कर्फ्यू में कुछ प्रतिबंधों के साथ धीरे-धीरे छूट प्रदान की जायेगी। राजोरा ने कहा कि इन पांच जिलों में सरकारी कार्यालयों को अधिकारियों की 100 प्रतिशत तथा कर्मचारियों की 25 प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करने की अनुमति होगी। इसके साथ ही इन जिलों में संपत्ति पंजीयन के कार्यालय भी खोले जाएंगे तथा जिलों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पूरे दिन खुली रहेंगी।

read more: कोरोना से हुई मौतों पर CM, स्वास्थ्य मंत्री पर दर्ज हो FIR, कांग्रेस ने रखी मांग, इधर मोखा की कोर…

उन्होंने कहा कि इसके अलावा निर्माण सामग्री एवं सेवा क्षेत्र को प्राथमिकता के साथ 20 प्रतिशत अन्य दुकानें भी खोली जा सकती हैं। आवासीय क्षेत्र की एकल दुकानों को तथा ई-कॉमर्स गतिविधियों को कार्य करने की अनुमति होगी। राजोरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में एकल दुकानें खोली जा सकती हैं जबकि बाजार कुछ प्रतिबंधों के साथ संचालित किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि मजदूरों एवं निर्माण गतिविधियों को कोविड-19 के दिशानिर्देशों के साथ अनुमति दी जाएगी।

read more: ब्लैक फंगस से मिलेगी राहत ! प्रदेश में विशेष विमानों से शुरू हुई दव…

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, रविवार को मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,375 नए मामले दर्ज किये गये हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 7,64,338 पर पहुंच गई है और इस बीमारी से अब तक 7,558 लोग जान गंवा चुके हैं।

 

 
Flowers