चंडीगढ़, 23 फरवरी (भाषा) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कहा कि अगले महीने शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी कृषि उत्पाद बाजार समिति (एपीएमसी) कानून में संशोधन की मांग भी रखेगी ताकि फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त हो सके।
अपने आवास पर बैठक के बाद हुड्डा ने कहा, ‘‘विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद हम अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। कांग्रेस एपीएमसी कानून में संशोधन की मांग भी रखेगी ताकि फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त हो सके।’’
राज्य विधानसभा का बजट सत्र पांच मार्च से शुरू हो रहा है।
हुड्डा ने दावा किया कि सरकार का समर्थन करने वाले विधायकों में ‘‘विद्रोह के स्वर’’ उठ रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘अविश्वास प्रस्ताव से लोगों को पता चलेगा कि कौन सा विधायक सरकार के साथ है और कौन किसानों के साथ।’’
भाषा अर्पणा उमा
उमा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, दिल्ली में बारिश
4 hours ago