आपराधिक मामलों की जानकारी प्रकाशित, 104 उम्मीदवारों को आयोग ने नोटिस भेजा | Commission sends notice to 104 candidates who did not publish criminal case information

आपराधिक मामलों की जानकारी प्रकाशित, 104 उम्मीदवारों को आयोग ने नोटिस भेजा

आपराधिक मामलों की जानकारी प्रकाशित, 104 उम्मीदवारों को आयोग ने नोटिस भेजा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: October 31, 2020 6:55 pm IST

पटना। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के आपराधिक रिकार्ड वाले उम्मीदवारों में से 104 को कारण बताओ नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है। इन उम्मीदवारों को अपने खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों को प्रकाशित अथवा प्रसारित नहीं कराने के आरोप में आयोग ने नोटिस जारी किया है ।

पढ़ें- भारत-चीन के बीच संबंध ‘गंभीर तनाव’ में हैं, LAC पर परिवर्तन का कोई …

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि आयोग की ओर से प्रथम चरण के ऐसे 104 उम्मीदवारों को नोटिस भेज कर 48 घंटे में जवाब तलब किया गया है जिन्होंने अपने ​खिलाफ लंबित मामलों को एक बार भी प्रकाशित अथवा प्रसारित नहीं कराया है ।

पढ़ें- तमिलनाडु के मंत्री दोरईक्कान्नू का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत 71 सीट के लिए 28 अक्टूबा को मतदान कराया गया था । पहले चरण में कुल 1066 उम्मीदवार चुनाव मैदान हैं और इनमें 327 के खिलाफ आपराधिक रिकार्ड हैं जिनमें से 104 ने अपने आपराधिक इतिहास की कोई भी सूचना प्रकाशित या प्रसारित नहीं कराया है ।

पढ़ें- भारत-चीन के बीच संबंध ‘गंभीर तनाव’ में हैं, LAC पर परिवर्तन का कोई …

बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 के तहत चुनाव लड़ रहे ऐसे सभी उम्मीदवारों को जिनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित है, उन्हें इसकी जानकारी कम से कम तीन बार दैनिक समाचार पत्रों अथवा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित-प्रसारित कराना जरूरी है ।

 

 
Flowers