बच्ची से बलात्कार के दोषी को 12 साल कैद की सजा | Child rape convict sentenced to 12 years in prison

बच्ची से बलात्कार के दोषी को 12 साल कैद की सजा

बच्ची से बलात्कार के दोषी को 12 साल कैद की सजा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: December 1, 2020 1:38 pm IST

फतेहपुर (उप्र), एक दिसंबर (भाषा) जिले में पॉक्सो अदालत ने 12 वर्षीय एक बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए गए 30 वर्षीय व्यक्ति को मंगलवार को 12 साल कैद की सजा सुनाई।

पॉक्सो अदालत में सहायक लोक अभियोजक धर्मेंद्र उत्तम ने बताया कि अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायालय की न्यायाधीश पारुल श्रीवास्तव की अदालत ने दोषी पाए गए खादर गांव निवासी मुन्नीलाल रैदास (30) को आज 12 साल कैद की सजा सुनाई है और दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

उन्होंने बताया कि घटना 24 दिसंबर 2013 को शाम के समय हुई थी। पीड़िता के पिता ने औंग थाने में घटना के चौथे दिन प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत में नौ गवाह पेश किए गए थे।

भाषा सं आनन्‍द नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers