छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने बस को उड़ाया, तीन जवान शहीद, कई अन्य जवान घायल | Chhattisgarh: Naxals blow up bus, three jawans martyred, several others injured

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने बस को उड़ाया, तीन जवान शहीद, कई अन्य जवान घायल

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने बस को उड़ाया, तीन जवान शहीद, कई अन्य जवान घायल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: March 23, 2021 12:10 pm IST

रायपुर, 23 मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर मंगलवार को एक बस को उड़ा दिया जिसमें तीन जवान शहीद हो गए हैं जबकि कई अन्य जवान घायल हुए हैं।

राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने ‘भाषा’ को बताया नारायणपुर जिले के कड़ेमेटा और कन्हरगांव के बीच नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षा बलों के बस को उड़ा दिया। घटना में तीन जवान शहीद हो गए हैं।

अवस्थी ने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। अभियान से वापसी के दौरान वह एक बस में सवार थे। बस जब कड़ेमेटा और कन्हरगांव गांव के मध्य पहुंची तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया।

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।

घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

भाषा संजीव अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)