छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में महिला संचालित फैक्टरी में बनेगी सीआरपीएफ की वर्दी | Chhattisgarh: CRPF uniforms to be constructed at women-run factory in Dantewada

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में महिला संचालित फैक्टरी में बनेगी सीआरपीएफ की वर्दी

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में महिला संचालित फैक्टरी में बनेगी सीआरपीएफ की वर्दी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: February 1, 2021 11:18 am IST

दंतेवाड़ा, एक फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा के एक गांव में महिलाओं द्वारा संचालित कपड़े की एक फैक्टरी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की वर्दी तैयार की जायेगी ।

एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की सहायता से गीदम विकास खंड के अंतर्गत हारम गांव के स्थानीय लोगों द्वारा स्थापित ‘नव दंतेवाड़ा वस्त्र फैक्टरी’ में क्षेत्र के 300 परिवारों के सदस्य काम करते हैं।

पांच एकड़ भूमि पर स्थापित इस इकाई का निर्माण 1.92 करोड़ रुपये से हुआ था और रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका उद्घाटन किया।

जन संपर्क विभाग के अधिकारी ने कहा कि बिहान महिला समूह द्वारा संचालित यह इकाई, ‘डैननेक्स’ ब्रांड के नाम से कपड़ों का उत्पादन करेगी।

अधिकारी ने कहा कि फैक्टरी ने अपना माल बेचने के लिए ‘ट्राइबल कोआपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया’, ‘नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन’ और सीआरपीएफ के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के साथ हुए करार के अनुसार, फैक्टरी बल के कर्मियों के लिए वर्दी का उत्पादन करेगी।

फैक्टरी के उद्घाटन के अवसर पर बघेल ने उम्मीद जताई कि जल्दी ही ‘डैननेक्स’ ब्रांड की पहचान देश के अलावा विदेश में भी स्थापित होगी।

भाषा यश उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)