दुबई: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में शुक्रवार को यहां टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
चेन्नई ने अपनी टीम में एक बदलाव करके लुंगी एनगिडी की जगह जोश हेजलवुड को अंतिम एकादश में शामिल किया है। दिल्ली ने रविचंद्रन अश्विन की जगह अमित मिश्रा और मोहित शर्मा के स्थान पर अवेश खान को टीम में लिया है। अश्विन पिछले मैच में चोटिल हो गये थे।
MS Dhoni has the won the toss and #CSK will field first in Match 7 of #Dream11IPL.#CSKvDC pic.twitter.com/HC54FrZS6a
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2020