जालौन में मामा-भांजे के अधजले शव मिले, रंजिश में हत्या का आरोप | Charred bodies of uncle and nephew found in Jalaun, accused of murder in Adhesion

जालौन में मामा-भांजे के अधजले शव मिले, रंजिश में हत्या का आरोप

जालौन में मामा-भांजे के अधजले शव मिले, रंजिश में हत्या का आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: May 4, 2021 12:50 pm IST

जालौन (उप्र) चार मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की सिरसा कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को दो अधजले शव बरामद किये हैं। शवों की शिनाख्त मामा-भांजे के रूप में हुई है जिनकी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई।

मृतकों के परिजनों का आरोप है कि दोनों को अपहृत किया गया था लेकिन तब पुलिस ने समय से मामला दर्ज नहीं किया।

जालौन के पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि आज सुबह थाना सिरसा के जुगराजपुरा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि जुगराजपुर एवं मऊ कनार के देवस्थान पठान बाबा के पास दो अधजले शव पड़े ह‍ैं। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर सिरसा पुलिस ने दोनों शवों को मौके से बरामद कर लिया।

सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचे परिजन ने दोनों की पहचान रशीद खान और मामा नसीम खान के रूप में शिनाख्त की ।

उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस की लापरवाही की भी जांच की जायेगी ।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers