कपूरथला (पंजाब), पांच फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार किसानों की समस्या को सुलझाने को लेकर गंभीर है एवं उसे उम्मीद है कि इसका सौहार्द्रपूर्ण समाधान हो जाएगा।
सोमप्रकाश, अबतक किसान संगठनों के साथ हुई कई दौर की वार्ता में सरकार की ओर से शामिल हुए मंत्रियों में एक हैं।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री ने कहा, ‘‘ केंद्र किसानों के मुद्दों का समाधान करने के लिए बहुत गंभीर है।’’
उन्होंने यह बात कपूरथला में भाजपा के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के बाद कही।
प्रदर्शनकारी किसानों से अगले दौर की वार्ता के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने संकेत दिया कि यह जल्द हो सकता है, लेकिन वार्ता कब होगी इसकी जानकारी नहीं दी।
जब उनसे पूछा गया कि क्या केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन का असर 14 फरवरी को पंजाब में होने जा रहे नगर निगम एवं नगर परिषद चुनाव में भगवा पार्टी पर पड़ेगा, तो मंत्री ने कहा कि निकाय चुनाव हमेशा स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं।
भाषा धीरज सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)