केंद्र ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण केरल, महाराष्ट्र के लिए टीम तैनात करने की घोषणा की | Centre announces to deploy team for Kerala, Maharashtra due to increase in Kovid-19 cases

केंद्र ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण केरल, महाराष्ट्र के लिए टीम तैनात करने की घोषणा की

केंद्र ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण केरल, महाराष्ट्र के लिए टीम तैनात करने की घोषणा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : February 2, 2021/7:14 am IST

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के कारण केरल और महाराष्ट्र के लिए दो बहु-विषयक टीम तैनात करने का फैसला किया है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों में से करीब 70 प्रतिशत मरीज इन दो राज्यों से हैं। केंद्र की टीम कोरोना वायरस से निपटने में राज्य के स्वास्थ्य प्राधिकारों की मदद करेगी।

मंत्रालय ने कहा कि ऐसे वक्त जब सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 संक्रमण और मृत्यु के मामले घट रहे हैं, केरल और महाराष्ट्र में संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘वर्तमान में इन दोनों राज्यों में देश के करीब 70 प्रतिशत उपचाराधीन मरीज हैं।’’

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को महाराष्ट्र में 44,944 मरीज जबकि केरल में 69,456 मरीज उपचाराधीन हैं।

महाराष्ट्र के लिए बनायी गयी टीम में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) और राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नयी दिल्ली के विशेषज्ञ भी होंगे।

केरल के लिए बनायी गयी टीम में स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के क्षेत्रीय कार्यालय, तिरुवनंतपुरम और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नयी दिल्ली के विशेषज्ञ होंगे।

टीम जमीनी हालात का जायजा लेते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साथ निकटता से काम करेगी और संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के बारे में सुझाव देगी।

भाषा सुरभि प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)