सोशल मीडिया पर योगी की आपत्तिजनक तस्वीर डालने वाले नाबालिग पर केस दर्ज | Case registered against minor who put objectionable picture of yogi on social media

सोशल मीडिया पर योगी की आपत्तिजनक तस्वीर डालने वाले नाबालिग पर केस दर्ज

सोशल मीडिया पर योगी की आपत्तिजनक तस्वीर डालने वाले नाबालिग पर केस दर्ज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: October 14, 2020 6:15 am IST

बलिया (उप्र)। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर डालने एवं अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में जिले के नगरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नगरा थाने के प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री राजीव सिंह चंदेल की शिकायत पर थाना नगरा क्षेत्र के रेकुंआ नसीरपुर ग्राम निवासी एक नाबालिग के विरुद्ध मंगलवार को नामजद मामला दर्ज किया गया।

पढ़ें- रायपुर जिले में होम आइसोलेशन में रहकर 12,171 मरीजों ने कोरोना को दी मात, पूरी तरह हुए स्वस्थ

उन्होंने बताया, आरोप है कि नाबालिग लड़के ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और व्हाट्सएप पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर डाली। इसके साथ ही उसने अभद्र टिप्पणी भी की है।

पढ़ें-नवरात्रि में श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा मां बम्लेश्वरी का दरबार, …

चंदेल ने बताया कि फेसबुक और व्हाट्सएप पर गत 12 अक्टूबर को तस्वीर डाली गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्ट करने वाले लड़के की आयु 14 वर्ष है। इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

 

 
Flowers