पुणे, दो अप्रैल (भाषा) । महाराष्ट्र के पुणे जिले में शुक्रवार दोपहर सड़क किनारे बने पानशेत बांध जलाशय में एक कार के गिर जाने से उसमें सवार महिला और उसकी तीन बेटियों की मौत हो गई जबकि पति घायल हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Read More News: रमन का ‘Tweet Attack’, फिर निशाने पर राहुल! क्या अंतहीन लड़ाई से प्रदेश की
पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने प्रशासन को घटना की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना पानशेत इलाके के कुरंत फाटा के नजदीक हुई और शवों को निकाल लिया गया है।
Read More News: शराब, मौत और सवाल! आखिर कब रुकेंगी जहरीली शराब से मौतें?
ग्रामीण पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान 45 वर्षीय अल्पना और उनकी 21 वर्षीय बेटी प्राजक्ता, 17 वर्षीय बेटी परिणीता और आठ वर्षीय बेटी वैदेही के तौर पर की गई है जबकि घायल व्यक्ति का नाम विट्ठल भिकुले है।
Read More News: सीएम भूपेश बघेल के नाम से जाना जाएगा ये तालाब, ग्रामीणों और अधिकारियों ने सर्वसम्मति से
उन्होंने बताया, ‘‘परिवार वेल्हे तहसील स्थित पैतृक गांव से पुणे के घर लौट रहा था और आशंका है कि व्यक्ति कार पर से नियंत्रण खो दिया जिससे कार जलाशय में गिर गई।