नई दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) भारत के प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे ने अपने उत्तराधिकारी और देश के 48वें प्रधान न्यायाधीश के तौर पर न्यायमूर्ति एन वी रमना के नाम की सिफारिश की है।
पढ़ें- शहादत को सलाम! नारायणपुर में 5 शहीद जवानों को दी गई…
सूत्रों ने बताया कि भारत के प्रधान न्यायाधीश ने वरिष्ठता क्रम के नियमों का पालन करते हुए यह सिफारिश की है।
पढ़ें- लॉकडाउन को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, मौत के आंकड़ों पर जताई चिंता
सूत्रों ने बताया कि भारत के प्रधान न्यायाधीश बोबडे 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उन्होंने अपनी सिफारिश सरकार के पास भेजी है और इसकी एक प्रति न्यायमूर्ति रमना को सौंपी है।
पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा, प्रदेश में संक्रमण…
नियमों के मुताबिक, मौजूदा सीजेआई अपनी सेवानिवृत्ति के एक महीने पहले, अपने उत्तराधिकारी को लेकर एक सिफारिश भेजते हैं। न्यायमूर्ति रमना 24 अप्रैल को भारत के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर पदभार संभाल सकते हैं। वह 26 अगस्त 2022 में सेवानिवृत्त होंगे।
Follow us on your favorite platform: