Roshni Land Scam Latest News: CBI ने रोशनी कानून के तहत कथित अतिक्रमण मामले में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता के खिलाफ दर्ज कि FIR | Roshni Land Scam Latest News: CBI registers case against former minister for alleged encroachment under Roshni Law

Roshni Land Scam Latest News: CBI ने रोशनी कानून के तहत कथित अतिक्रमण मामले में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता के खिलाफ दर्ज कि FIR

Roshni Land Scam Latest News: CBI ने रोशनी कानून के तहत कथित अतिक्रमण मामले में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता के खिलाफ दर्ज कि FIR

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: November 26, 2020 1:49 pm IST

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) सीबीआई ने रोशनी कानून के तहत अपने नाम पर वन की भूमि हासिल करने में कथित अनियमितता को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज किया । अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया ।

Read More: गुंडे-बदमाशों के अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई, सीएम शिवराज ने किया आगाह

पूर्ववर्ती राज्य में कांग्रेस के मंत्री रहे मोहिउद्दीन के साथ एजेंसी ने शोपियां के पूर्व उपायुक्त मोहम्मद रमजान ठाकुर, तत्कालीन अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद यूसुफ जरगर, राजस्व विभाग के तत्कालीन अतिरिक्त उपायुक्त हफिजुल्ला और तत्कालीन तहसीलदार गुलाम हसन राठेर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है ।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई को जम्मू कश्मीर केंद्रशासित क्षेत्र के प्रशासन से एक शिकायत मिली थी। यह शिकायत अब प्राथमिकी का हिस्सा है ।

Read More: शादी समारोह के लिए नहीं है पर​मिशन लेने की जरूरत, खैर नहीं कोरोना के नाम पर प्रताड़ित करने वालों की: सीएम योगी आदित्यनाथ

शोपियां के तत्कालीन तहसीलदार ने 16 जून 2007 को ठाकुर की अध्यक्षता वाली कमेटी के सामने राज्य की जमीन के मालिकाना हक के संबंध में 190 मामले रखे थे । कमेटी ने उनमें से केवल 17 को मंजूरी दी । इसमें से 13 कनाल भूमि पर कथित तौर पर मोहिउद्दीन ने अतिक्रमण किया।

आरोप हैं कि मोहिउद्दीन द्वारा अतिक्रमण की गयी जमीन वन विभाग की थी । विभाग ने जम्मू कश्मीर राज्य भूमि (मालिकाना हक सौंपने) कानून या रोशनी कानून के तहत इसको नियमित किए जाने पर आपत्ति जतायी। कमेटी ने आपत्ति को नजरअंदाज किया और वन विभाग से कहा था कि मामले का निपटारा कर दिया गया है।

Read More: धान बेचने के लिए कल से मिलेगा टोकन, 7 दिनों तक रहेगी वैधता, सीएम बोले- किसानों को न हो कोई समस्या

क्षेत्र के संभागीय वन अधिकारी ने रोशनी कानून के तहत भूमि के मालिकाना हक स्थानांतरण पर फिर से आपत्ति जतायी थी।

 
Flowers