लंदन, 1 जुलाई (एपी) ब्रिटेन के मेथडिस्ट चर्च ने बुधवार को घोषणा की कि समलैंगिक युगल को उनके परिसर में विवाह करने की अनुमति दी जाएगी।
पढ़ें- मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, मेदांता में कराए …
मेथडिस्ट कांफ्रेंस में इस विषय पर चर्चा के बाद समलैंगिक विवाह को अनुमति देने के प्रस्ताव को 46 के बजाए 254 मतों से पारित किया गया।मेथडिस्ट चर्च ने कहा कि जिन प्रभारियों ने आरोपों का विरोध किया उन्हें समलैंगिक विवाह कराने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।
पढ़ें- 7th pay commission latest update on Salary , लाखों …
इस चर्च के 1,64,000 सदस्य हैं और ब्रिटेन में ईसाई गिरजाघरों की यह चौथी बड़ी संस्था है।
चर्च ऑफ इंग्लैंड और रोमन कैथोलिक चर्च में समलैंगिक विवाह की अनुमति नहीं है, लेकिन ‘क्वेकर्स इन ब्रिटेन’ जैसी छोटी धार्मिक संस्थाएं इस प्रथा का समर्थन करती हैं।
बाइडन ने रूसी ऊर्जा क्षेत्र पर नए प्रतिबंध लगाए
6 hours ago