बम विस्फोट से दहला पाकिस्तान, 4 की मौत, 12 अन्य घायल, कई वाहनों में लगी आग | Bomb blast kills four in hotel parking lot in Pakistan, 12 injured

बम विस्फोट से दहला पाकिस्तान, 4 की मौत, 12 अन्य घायल, कई वाहनों में लगी आग

बम विस्फोट से दहला पाकिस्तान, 4 की मौत, 12 अन्य घायल, कई वाहनों में लगी आग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: April 22, 2021 7:03 am IST

कराची, (भाषा) दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत शहर क्वेटा में एक आलीशान होटल के पार्किंग इलाके में हुए भीषण बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।

Read More News: बढ़ रहा कोरोना..टूट रहा सब्र! शहर-शहर कोरोना का कहर

अधिकारियों ने यह जानकारी दी और उन खबरों को खारिज कर दिया कि विस्फोट के वक्त इमारत में चीनी प्रतिनिधिमंडल मौजूद था। यह विस्फोट बुधवार की रात क्वेटा के सेरेना होटल के पार्किंग क्षेत्र में हुआ। विस्फोट के बाद पार्किंग में खड़े कुछ वाहनों में आग लग गई थी। कुछ शुरुआती खबरों में कहा गया था कि होटल में चीनी राजदूत मौजूद थे। क्वेटा पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत की राजधानी है। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला कि एक कार के भीतर रखी विस्फोटक सामग्री में धमाका हो गया।

Read More News: बस्तर में एयर स्ट्राइक ? नक्सलियों ने किया बमबारी का दावा, पुलिस ने बताया पैंतरा

बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते के मुताबिक, धमाके में 40 से 50 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। दमकल की एक गाड़ी आग बुझाने के लिए तत्काल मौके पर पहुंची। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में सफल रहे और अब जगह को ठंडी करने की प्रक्रिया जारी है। भीषण विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। विस्फोट के असर से पास की बलोचिस्तान असेंबली, उच्च न्यायालय और अन्य इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।

Read More News: ‘छत्तीसगढ़ में कल से खुलेंगी शराब दुकानें’ वाला IBC24 का पुराना वीडियो किया जा रहा वायरल, भ्रम फैलाने शरारती तत्वों की करतूत..जानिए सच्चाई

टीटीपी के एक प्रवक्ता ने कहा, “हमारे आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी अपनी कार का होटल में इस्तेमाल किया।” हालांकि, पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया कि विस्फोटक सामग्री को होटल के पार्किंग में खड़ी एक कार में रखा गया था।.

Read More News: छत्तीसगढ़ में आज 193 कोरोना मरीजों की मौत! 14519 नए

बलोचिस्तान के महानिरीक्षक (आईजी) मुहम्मद ताहिर राय ने कहा कि पुलिस अब भी विस्फोट की तीव्रता का आकलन कर रही है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि विस्फोट के वक्त कोई भी राजदूत या विदेशी प्रतिनिधिमंडल का सदस्य होटल में नहीं था। भाषा नेहा मनीषामनीषा

 
Flowers