नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वहीं वायरस की चपेट में आकर मरने वालों के आंकड़ों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। देश में हालत अब चिंताजनक होती नजर आ रही है। लेकिन इस संकट के समय में भी देश के डॉक्टर सीमा पर तैनात जवानों की तरह जान की बाजी लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं और संक्रमितों की जान बचाने में लगे हुए हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने संकट की घड़ी में ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों के लिए एक गाना रिलीज किया है।
Read More: इंदौर के लिए राहत भरी खबर, एक साथ 25 मरीज हुए स्वस्थ, डॉक्टरों और स्टाफ का जताया आभार
इस गाने के माध्यम से अक्षय कुमार ने संकट की घड़ी में देश और देशवासियों को बचाने के लिए जंग लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया है। इस वीडियों को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है कि सुना था डॉक्टर्स भगवन का रूप होते है लेकिन कोरोना वायरस की इस लड़ाई में देख भी लिया। इस गाने को बी-प्राक ने गाया है। मनोज मुंतसिर ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं। वहीं, Arko ने इस गाने में म्यूजिक दिया है।
सुना था डॉक्टर्स भगवन का रूप होते है लेकिन कोरोना वायरस की इस लड़ाई में देख भी लिया l #TeriMitti Tribute – an ode to our heroes in white, out now https://t.co/nbTQo60a53@ParineetiChopra @SinghAnurag79 @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @bpraak @arkopravo19
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 24, 2020
बता दें कि भारत में अब तक कुल पिछले 23,077 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इनमें से 700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 4500 से अधिक कोरोना संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि भारत में आज 1684 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
NDA Meeting Today : जेपी नड्डा के घर NDA नेताओं…
2 hours ago