नहीं बनाया फर्जी मतदाता तो बीएलओ को उतार दिया मौत के घाट! पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया | Blo killed for not creating fake voter, police tell case as suspect

नहीं बनाया फर्जी मतदाता तो बीएलओ को उतार दिया मौत के घाट! पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया

नहीं बनाया फर्जी मतदाता तो बीएलओ को उतार दिया मौत के घाट! पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: December 26, 2020 5:29 pm IST

पीलीभीत: जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में फर्जी मतदाता नहीं बनाने पर एक बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) की शुक्रवार को कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, लेकिन पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है। पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने शनिवार को कहा कि कि बीएलओ की अचानक तबियत खराब हुई थी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं लेकिन शनिवार को मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गम्भीरता से जांच की जा रही है।

Read More: CG Ki Baat: ’पोलावरम’ पेंच कई बाकी हैं! क्या खतरे में है दोरला जनजाति का अस्तित्व? 

बरखेड़ा के थानाअध्यक्ष कमल सिंह ने मिली तहरीर के आधार पर बताया क्षेत्र के गांव भेसहा गवालपुर निवासी सूरजपाल वर्मा (45 वर्ष) बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के गांव कबूलपुर में अनुदेशक के पद पर तैनात थे, पंचायत चुनाव नजदीक आने के मद्देनजर उन्हें बीएलओ की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने बताया कि आरोप है गांव के दबंग व्यक्ति ने उन पर फर्जी मतदाता बनाने का दबाव बनाया लेकिन इनकार करने पर दबंग विद्यालय में बच्चों के सामने ही गाली गलौज करने लगा।

Read More: किसानों के समर्थन में उतरे छत्तीसगढ़ के ट्रक ऑपरेटर, कहा- नहीं लेंगे रिलायंस पेट्रोल पंप से डीजल, कंपनी के कार्ड को किया आग के हवाले

सिंह ने बताया कि तहरीर के मुताबिक अनुदेशक सूरजपाल ने गाली गलौज करने से मना किया तो दबंग पल्लव जायसवाल ने गला पकड़कर घसीटते हुए उन्हें विद्यालय के कमरे में बंद किया और उनके साथ रात घूसों से जमकर मारपीट की, पिटाई के बाद अनुदेशक के अचेत होने पर उसे छोड़कर पल्लब जायसवाल भाग गया। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे पुत्र संजय को सूरजपाल ने जिला अस्पताल ले जाते समय ने बताया कि गांव के पल्लव जायसवाल फर्जी मतदाता बनाने का दबाव बना रहे थे जब उन्होंने इससे मना किया तो उनके साथ मारपीट की।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 12 कोरोना मरीजों की मौत, 1045 नए संक्रमितों की पुष्टि

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने अनुदेशक को मृत घोषित कर दिया। बरखेड़ा पुलिस ने मृतक के पुत्र की ओर से मिली तहरीर के आधार पर शनिवार को पल्लव जायसवाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Read More: RBI ने किया आगाह, पर्सनल लोन लेते समय बरतें पूरी सावधानी, मोबाइल ऐप से हो सकता है फर्जीवाड़ा

 
Flowers