अमित मिश्रा के बाद भुवनेश्वर कुमार भी हुए IPL से बाहर, मांसपेशियों में खिंचाव के चलते आस्ट्रेलिया दौरे पर जाना भी संदिग्ध | Bhuvneshwar out of IPL due to stretch of thigh muscles, also questionable to go on Australia tour

अमित मिश्रा के बाद भुवनेश्वर कुमार भी हुए IPL से बाहर, मांसपेशियों में खिंचाव के चलते आस्ट्रेलिया दौरे पर जाना भी संदिग्ध

अमित मिश्रा के बाद भुवनेश्वर कुमार भी हुए IPL से बाहर, मांसपेशियों में खिंचाव के चलते आस्ट्रेलिया दौरे पर जाना भी संदिग्ध

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: October 5, 2020 12:25 pm IST

दुबई: सनराइजर्स हैदराबाद के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र से बाहर हो गए जबकि इस साल होने वाले आस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के साथ जाने की उनकी उम्मीदें भी इस चोट से टूट सकती हैं। दो अक्टूबर को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी का 19वां ओवर फेंकने के दौरान भुवनेश्वर को चोट लगी थी और सिर्फ एक गेंद फेंकने के बाद वह लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे।

Read More: दुनिया की सबसे बड़ी सुरंग के शुभारंभ से थर्राया ड्रैगन, दी गीदड़भभकी, कहा- ‘अटल टनल’ को खराब कर देगी चीनी सेना

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘भुवनेश्वर कुमार जांघ की मांसपेशियों में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। यह संभवत: ग्रेड एक या दो की चोट है जिसका मतलब है कि वह कम से कम छह से आठ हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इसके कारण संभवत: उन्हें भारत के आस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर होना पड़ सकता है। ’’

Read More: #IBC24AgainstDrugs: कोकीन पेडलर्स का मुंबई, दिल्ली और बैंगलोर से भी कनेक्शन, पूछताछ के दौरान पुलिस को मिले कई अहम क्लू

इस साल के आईपीएल में अब तक भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। इस तेज गेंदबाज ने सात रन प्रति ओवर से कम की गति से रन दिए लेकिन चार मैचों में तीन ही विकेट चटका पाए। भुवनेश्वर की चोट सनराइजर्स के लिए बड़ा झटका हो सकती है क्योंकि टीम को अनुभवहीन गेंदबाजों के कारण डेथ ओवरों में अच्छे गेंदबाज की कमी खलेगी। भुवनेश्वर हालांकि यूएई में ही रुक सकते हैं क्योंकि भारतीय टीम के फिजियो नितिन पटेल भी बीसीसीआई की मेडिकल टीम के साथ वहां मौजूद हैं।

Read More: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसान की आत्महत्या पर जताया दुख, मृतक किसान के परिवार को 4 लाख मुआवजा की घोषणा

केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी होने के कारण भुवनेश्वर का रिहैबिलिटेशन पूरी तरह से बीसीसीआई की जिम्मेदारी है। भुवनेश्वर पिछले एक साल से चोटों से जूझ रहे हैं और मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अधिकांश समय टीम से बाहर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के दौरान ही वापसी की थी। वह इस साल के शुरू में न्यूजीलैंड दौरे पर भी नहीं गए थे। भारत को साल के अंत में आस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है।

Read More: ‘खेती बचाओ यात्रा’ के दौरान सोफा लगे ट्रैक्टर पर बैठकर ट्रोल हुए राहुल गांधी, लोगों ने मीम शेयर कर कहा- ‘भारत का Mr Bean’

 
Flowers