आज चुनाव हो जाए तो भाजपा तीन-चौथाई बहुमत के साथ बनाएगी सरकार: राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह | BJP to formed government with three-fourth majority if elections are held in Rajasthan today: Arun Singh

आज चुनाव हो जाए तो भाजपा तीन-चौथाई बहुमत के साथ बनाएगी सरकार: राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह

आज चुनाव हो जाए तो भाजपा तीन-चौथाई बहुमत के साथ बनाएगी सरकार: राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: December 13, 2020 4:11 pm IST

जयपुर: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने रविवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के कुशासन से आमजन, किसान, युवा हताश एवं परेशान है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश में ऐसे हालात बन चुके हैं कि अगर आज विधानसभा के चुनाव हो जाये तो मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा तीन-चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनायेगी।’’

Read More: पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को रहेंगे कच्छ दौरे पर, कई विकास परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

सिंह ने रविवार को पार्टी के जिला प्रमुखों, जिला उप-प्रमुखों, महापौर, उप-महापौरों का सम्मान किया। इस दौरान इन जनप्रतिनिधियों का श्रीफल, शॉल, पुष्प गुच्छ देकर एवं पार्टी का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से मोदी सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी गौरवान्वित हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के कार्यकर्ता हैं, इस पर हमें गर्व है।

Read More: होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती, पुलिस ने दबिश देकर किया ​जिस्मफरोशी के कारोबार का खुलासा

उन्होंने कहा, ‘‘इस पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता हैं, जो दुनियाभर में भारत का स्वाभिमान बढ़ा रहे हैं। मोदी सरकार की नीतियों से देश का हर वर्ग खुश है। जितना पैसा केन्द्र से जाता है उतना ही पैसा लाभान्वित को मिलता है।’’ सम्मान समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका गुर्जर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ इत्यादि नेता मौजूद रहे।

Read More: सोनू सूद ने एक और नेक पहल की शुरू की, कोरोनाकाल में बेरोजगार गरीबों को मुहैया कराएंगे ई-रिक्शा

 
Flowers