इस राज्य में बनी निशुल्क कफन बांटने की योजना, भड़की भाजपा ने किया कटाक्ष | BJP takes a dig at Jharkhand government's 'free shroud' scheme

इस राज्य में बनी निशुल्क कफन बांटने की योजना, भड़की भाजपा ने किया कटाक्ष

इस राज्य में बनी निशुल्क कफन बांटने की योजना, भड़की भाजपा ने किया कटाक्ष

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: May 24, 2021 7:58 pm IST

रांची, 24 मई (भाषा) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ‘नि:शुल्क कफन’ मुहैया कराने संबंधी फैसला लिया गया, जिसपर कटाक्ष करते हुए विपक्षी दल भाजपा ने कहा, ‘हुजूर ने ना दवा और न दुआओं के काबिल समझा, बेचारी जनता को बस कफन के काबिल समझा।’

पढ़ें- प्रधान आरक्षक ने अपने ही विभाग के अधिकारियों लगाया गंभीर आरोप, कहा- पैसे लेकर आरोपियों को कर दिया बरी

भाजपा ने इस निर्णय को अपरिपक्वता की पराकाष्ठा बताते हुए इसे ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ का परिणाम बताया।

पढ़ें- अन्नदाताओं के साथ धोखाधड़ी! बर्बाद हुई नर-नारी धान .

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने सोमवार देर शाम बयान जारी कर झारखंड सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘इतिहास में शायद यह पहला मौका होगा जब किसी सरकार की प्राथमिकता जन स्वास्थ्य ना होकर के मृत्यु और कफन तक सीमित रह गई है।’’

पढ़ें- जनता को थप्पड़…क्या यही है लोक सेवा…क्या नौकरशा…

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर और संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकार के पास कार्ययोजनाओं का अभाव स्पष्ट झलक रहा है, किंतु सरकार के जिम्मेदार मंत्री वर्तमान परिस्थिति को राजनीतिक अखाड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

 

 
Flowers