पटना। भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के अपने संकल्प पत्र में, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की स्वीकृति मिलने के बाद कोविड-19 के टीके का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने पर बिहार के लोगों को नि:शुल्क टीका देने का वादा किया है । बिहार चुनाव के लिये भाजपा के संकल्प पत्र में राज्य के लोगों को नि:शुल्क टीका उपलब्ध कराने का वादा 11 संकल्पों में पहले स्थान पर है । वहीं, कांग्रेस, राजद, नेशनल कांफ्रेंस ने भाजपा के, बिहार के लोगों को नि:शुल्क टीका देने के वादे पर निशाना साधा है ।
पढ़ें- अब स्टेशन तक ढोकर नहीं ले जाना होगा सामान, रेलवे घर से आपका सामान लाकर पहुंचा…
पार्टी का संकल्प पत्र ‘‘आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप 2020-25’’ जारी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा कि कोरोना वायरस महामारी के समय सभी ने चेहरे पर मास्क लगाये हैं, प्रधानमंत्री भी इसकी याद दिला रहे हैं और उन्होंने संदेश भी दिया है । उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर एक मिनट की भी लापरवाही महामारी को बढ़ा सकती है इसलिए जब तक टीका नहीं तैयार होता, तब तक मास्क लगाना बेहद जरूरी है ।
पढ़ें- हिमालय में सिलसिलेवार बड़े भूकंप आने की आशंका, चंडीगढ़, देहरादून, न…
टीका उत्पादन का जिक्र करते हुए सीतारमण ने कहा, ‘‘ हमारे पास सूचना आ रही है कि कई देश टीका बनाने की कोशिश कर रहे हैं । रूस कोशिश कर रहा है, चीन कोशिश कर रहा है, और भी देश हैं । ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं विश्वास के साथ बोलना चाहती हूं कि भारत में बायो फार्मा उद्योग की क्षमता पिछले 20 वर्षों में काफी बढ़ गई है और कम से कम चार टीके के उत्पादन की ओर कदम जा रहे हैं । ’’ वित्त मंत्री ने कहा कि इसमें ट्रायल के तीन चरण होते हैं जिसमें पहले जानवर पर, फिर प्रयोगशाला में और इसके बाद मनुष्य पर परीक्षण होता है ।उन्होंने कहा कि अंतिम चरण में 3 टीके उत्पादन के कगार पर आ गए हैं ।
पढ़ें- ट्रांसजेंडर समुदाय के 18 सदस्यों ने पास की 12वीं बोर्ड की परीक्षा, …
केंद्रीय मंत्री ने कहा ‘‘जैसे ही वैज्ञानिक बोल देंगे कि उत्पादन अब किया जा सकता है … तब हम बड़े पैमाने पर उत्पादन करने के लिये तैयार हैं ।’’ उन्होंने कहा ‘‘जब वैज्ञानिक मंजूरी देते हैं और इसका उत्पादन उस स्तर पर होगा जिसके बारे में हमने वादा किया है, तब हम बिहार के लोगों को नि:शुल्क टीका उपलब्ध करायेंगे ।’’
पढ़ें- भाजपा का घोषणापत्र ‘झूठ का संकल्प पत्र’, नीतीश ने बिहार को पिछड़ेपन …
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा है ‘‘ कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बिहार की राजग सरकार ने देश के सामने मिसाल रखी है। भाजपा का संकल्प है कि जैसे ही कोरोना वायरस का टीका आई.सी.एम.आर. द्वारा स्वीकृति के बाद उपलब्ध होगा, हम बिहारवासियों का नि:शुल्क टीकाकरण करवाएंगे।’’ कांग्रेस ने भाजपा के, कोरोना वायरस का नि:शुल्क टीका देने के वादे पर निशाना साधा है । कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ मोदी सरकार ने तो कोरोना वायरस की वैक्सीन नही ढूँढी, पर बिहार की जनता ने…..बिहार बचाने की ‘वैक्सीन’ ज़रूर ढूँढ ली है।’’
उन्होंने कहा ‘‘यह वैक्सीन है…. जदयू-भाजपा भगाओ, महागठबंधन सरकार लाओ।’’ विपक्षी राजद ने भाजपा के वादे पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘‘कोरोना वायरस का टीका देश का है, भाजपा का नहीं । ’’ राजद ने कहा, ‘‘ टीके का राजनीतिक इस्तेमाल दिखाता है कि इनके पास बीमारी और मौत का भय बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं है । बिहारी लोग स्वाभिमानी हैं, चंद पैसों में अपने बच्चों का भविष्य नहीं बेचते ।’’
पढ़ें- छात्रा ने खाली बोतलों से बनाया शानदार म्यूजिक, सोशल..
वहीं, नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि क्या भाजपा इन टीकों के लिये भुगतान पार्टी के खजाने से करेगी ? अब्दुल्ला ने कहा कि अगर यह सरकार के खजाने से आ रहा है तब बिहार को नि:शुल्क टीका कैसे मिला क्योंकि देश के शेष हिस्से को इसके लिये भुगतान करना ही होगा ।उन्होंने आरोप लगाया कि लोक-लुभावन बातों के जरिये शर्मनाक तरीके से कोविड-19 के भय का दोहन किया जा रहा है ।
मनमोहन एक झलक
2 hours ago