लखनऊ: संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में करीब 11 महीने पहले हुए प्रदर्शन में कथित तौर पर गोलीबारी करने वाले एक व्यक्ति ने बुधवार को गाजियाबाद में भाजपा की सदस्यता ले ली। हालांकि कपिल गुज्जर नामक इस व्यक्ति की सदस्यता कुछ ही समय के लिए रही, क्योंकि भाजपा में शामिल होने की खबर फैलने के बाद पार्टी ने उसकी सदस्यता निरस्त कर दी।
उत्तर प्रदेश भाजपा के महासचिव जेपीएस राठौर ने गुज्जर के भाजपा में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘गाजियाबाद के स्थानीय भाजपा नेताओं ने गुज्जर को पार्टी में शामिल करने की प्रक्रिया पूरी की थी। हालांकि पार्टी के राज्य स्तरीय नेतृत्व को जब इसकी जानकारी हुई तब गुज्जर की सदस्यता रद्द कर दी गई।’’
गाजियाबाद महानगर भाजपा इकाई के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘आज बसपा के कुछ सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ली थी। उनमें कपिल गुज्जर भी शामिल था। हमें उसके विवादास्पद अतीत के बारे में जानकारी नहीं थी। जैसे ही हमें पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली, पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेतृत्व ने गुज्जर की सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी।’’
गौरतलब है कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के जामिया नगर स्थित शाहीन बाग में महिलाओं के प्रदर्शन के दौरान गत एक फरवरी को गुज्जर ने हवा में कथित तौर पर दो गोलियां चलाई थी। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था। बाद में उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
टीचर को बंधक बनाकर युवक मिटाता रहा हवस.. मुंह पर…
18 hours agoSaurabh Sharma Case Update : सौरभ शर्मा की माँ को…
18 hours agoKidnapping Case : दोस्त ने दोस्त को किया अगवा.. फिर…
19 hours ago