मुंबई, तीन नवंबर (भाषा) भाजपा के एक विधायक ने हिंदूओं की भावनाओं को कथित रूप से आहत करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और टीवी कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को पुलिस से संपर्क किया।
Read More News: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने EVM पर फिर लगाया सवालिया निशान, कहा- हैक हो सकती है मशीन
लातूर जिले के औसा से भाजपा विधायक अभिमन्यु पवार ने लातूर के पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले के पास की गई शिकायत में कहा कि शुक्रवार को विशेष कड़ी ‘करमवीर’ के दौरान पूछे गए एक प्रश्न को लेकर बच्चन और ‘सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन’ के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
पवार ने पुलिस अधिकारी को सौंपे गए दो पृष्ठीय पत्र की प्रति पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘हिंदुओं को अपमानित करने और सौहार्द के साथ रह रहे हिंदुओं एवं बौद्ध अनुयायियों के बीच मनमुटाव पैदा करने की कोशिश की गई।’’
Read More News: पूर्व मंत्री ने किया बड़ा दावा, मुरार में बीजेपी- कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नोकझोंक
कार्यक्रम की इस कड़ी में सामाजिक कार्यकर्ता बेजवाड़ा विल्सन और अभिनेता अनूप सोनी हॉट सीट पर बच्चन के सामने बैठे थे। इस दौरान बच्चन ने छह लाख 40 हजार रुपए के लिए प्रश्न पूछा था कि 25 दिसंबर 1927 को डॉ. बी. आर. आंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ की प्रतियां जलाई थीं?। इसके लिए चार विकल्प दिए गए- (क) विष्णु पुराण (ख) भगवत गीता (ग) ऋग्वेद (घ) मनु स्मृति।
Read More News: उपचुनाव के दौरान कई स्थानों पर हुई फायरिंग, दिग्गी बोले- हमने अफसरों और चुनाव आयोग को पहले ही कर दिया था आगाह
पवार ने कहा, ‘‘सभी चार विकल्प हिंदू धर्म से संबंधित थे। यह स्पष्ट है कि इस प्रश्न का उद्देश्य हिंदुओं की भावनाएं आहत करना था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रश्न संदेश देता है कि हिंदू धर्म ग्रंथ जलाने के लिए बने हैं और इससे हिंदुओं एवं बौद्ध धर्म के अनुयायियों के बीच शत्रुता पैदा होती है।’’ इस प्रश्न को लेकर केबीसी की सोशल मीडिया पर भी काफी आलोचना हो रही है।
Read More News: भाजपा-कांग्रेस सहित तीन उम्मीदवारों को किया गया नजरबंद, कुछ स्थानों पर फायरिंग की भी खबरें