IPL के आयोजक IMG से अलग होगी BCCI, भेजा बर्खास्तगी नोटिस | BCCI decides to separate from IMG

IPL के आयोजक IMG से अलग होगी BCCI, भेजा बर्खास्तगी नोटिस

IPL के आयोजक IMG से अलग होगी BCCI, भेजा बर्खास्तगी नोटिस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: January 8, 2021 12:30 pm IST

नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को खुलासा किया कि बीसीसीआई ने इंटरनेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (आईएमजी) से अलग होने का फैसला किया है जिसके पास इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरूआत से ही इसके आयोजन के अधिकार थे।

Read More: आज भी नहीं निकल पाया कोई हल, सरकार ने किसानों को एक और दौर की वार्ता के लिए बुलाया 15 जनवरी को

अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘हां, हमने उन्हें बर्खास्तगी नोटिस भेजा है। ’’ पता चला है कि यह नोटिस हफ्ते के शुरू में भेजा गया था और बोर्ड की योजना इस साल से अपने इस टी20 टूर्नामेंट का आयोजन खुद के पेशेवरों के साथ कराने की है। ब्रिटेन की कंपनी आईएमजी ने 2017 में पांच साल के लिये 2022 तक आईपीएल के टूर्नामेंट अधिकार बरकरार रखे थे।

Read More: बर्ड फ्लू की एंट्री! 1 महीने के भीतर 4 लाख मुर्गियों की मौत, मंत्री जेपी दलाल ने दी जानकारी

आईपीएल के 2021 चरण के मार्च-अप्रैल में सामान्य विंडो में आयोजित होने की उम्मीद है लेकिन अभी तक यह फैसला नहीं किया गया है कि यह भारत में होगा या फिर 2020 की तरह विदेश में। आईपीएल से पहले फरवरी में एक ‘मिनी’ नीलामी होने की उम्मीद है। कोविड-19 महामारी के चलते 2020 आईपीएल चरण का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया गया था जो सितंबर से नंवबर तक चला था।

Read More: कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटेगी कांग्रेस, पूरी तरह किसानों के साथ है पार्टीः सांसद जसबीर सिंह गिल