पारी की पहली ही गेंद पर आर अश्विन ने रच दिया इतिहास, बने ऐसा करने वाले साल में पहले स्पिनर | Ashwin becomes first spinner in 100 years to take wicket on first ball of innings

पारी की पहली ही गेंद पर आर अश्विन ने रच दिया इतिहास, बने ऐसा करने वाले साल में पहले स्पिनर

पारी की पहली ही गेंद पर आर अश्विन ने रच दिया इतिहास, बने ऐसा करने वाले साल में पहले स्पिनर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: February 8, 2021 5:04 pm IST

चेन्नई: भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सौ साल में पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए । इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन अश्विन ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को दूसरी पारी की पहली गेंद पर आउट किया जिनका कैच स्लिप में अजिंक्य रहाणे ने लपका । वह खेल के 134 साल के इतिहास में यह कारनामा करने वाले तीसरे स्पिनर हैं ।

Read More: नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती का किया 6 बार सौदा, पुलिस ने दंपति सहित गिरोह के 8 लोगों को दबोचा

आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर बर्ट वोगलेर ने 1907 में इंग्लैंड के टॉम हैवर्ड को टेस्ट मैच में पारी की पहली गेंद पर आउट किया था । यह उपलब्धि अर्जित करने वाले पहले स्पिनर यॉर्कशर के बॉबी पील हैं जिन्होंने 1888 में एशेज में यह कमाल किया था।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 3 संक्रमितों की मौत, 265 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि

अश्विन ने बीसीसीआई टीवी पर ईशांत शर्मा से कहा ,‘‘ जब मैने दूसरी पारी की पहली गेंद पर विकेट लिया तो मैं बहुत खुश था । लेकिन मुझे पता नहीं था कि यह एक रिकार्ड है । टीम प्रबंधन ने मुझे बताया कि ऐसा सौ साल में पहली बार हुआ है । मैं विराट को धन्यवाद देता हूं क्योंकि मुझे पता था कि तुम ( ईशांत) गेंदबाजी की शुरूआत करोगे लेकिन विराट ने मुझे पहला ओवर दिया ।’’

Read More: शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्षद दावेदारों को दिलाई कुरान की शपथ, कहा- टिकट किसी को भी मिले…

 

 
Flowers