मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले को राज्य सरकार के सर्वोच्च पुरस्कार महाराष्ट्र भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता वाली समिति ने भोसले को साल 2020 के इस पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला लिया है।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा 1996 से शुरु किया गया यह पुरस्कार राज्य के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति को उसके उत्कृष्ट कार्यों और उपलब्धियों के लिये दिया जाता है। भोसले की बहन तथा प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर को साल 1997 में इस पुरस्कार से नवाजा गया था।
Legendary singer Asha Bhosle to be conferred upon Maharashtra Bhushan award 2020. Decision taken in a meeting of the award committee today. The meeting was chaired by CM Uddhav Thackeray.
(File photo) pic.twitter.com/Zo1eLWc1oa
— ANI (@ANI) March 25, 2021
ISRO New Mission SpaDeX Update : नए मिशन को तैयार…
20 hours ago