ईटानगर, 22 जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश सरकार ने ‘दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन’ (डीएवाई एनआरएलएम) के तहत राज्य के 789 स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को आठ करोड़ रुपये से अधिक का ऋण दिया है।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक (एपीआरबी) और अरुणाचल प्रदेश राज्य सहकारी एपेक्स बैंक (एपीएससीएबी) के जरिए योजना के तहत 8,27,47,000 रुपये का ऋण दिया।
अधिकारियों ने बताया कि यह योजना राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के अरुणाचल राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एआरएसआरएलएम) द्वारा लागू की जा रही है, जिससे प्रत्येक पात्र एसएचजी को एक लाख रुपये की सब्सिडी वाली ऋण राशि दी जाएगी।
भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 2022 में देशभर में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम इसी का एक हिस्सा है।
भाषा निहारिका शाहिद
शाहिद
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)