कोरोना की चपेट में आने के 7 महीने बाद भी रोगियों के शरीर में पाए गए एंटीबॉडी | Antibodies found in patients' bodies seven months after covid-19 were hit: research

कोरोना की चपेट में आने के 7 महीने बाद भी रोगियों के शरीर में पाए गए एंटीबॉडी

कोरोना की चपेट में आने के 7 महीने बाद भी रोगियों के शरीर में पाए गए एंटीबॉडी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: October 24, 2020 11:10 am IST

लंदन। एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि किसी व्यक्ति के शरीर में नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने वाला एंटीबॉडी तत्व इस महामारी के लक्षण महसूस होने के बाद, शुरुआती तीन हफ्तों में काफी तेजी से विकसित होता है और बीमारी की चपेट में आने के सात महीने बाद तक भी यह शरीर में मौजूद रहता है।

पढ़ें- LOC पर मंडरा रहे पाकिस्तानी सेना के चीनी कॉडकॉप्टर को इंडियन आर्मी …

एंटीबॉडी शरीर का वो तत्व है, जिसका निर्माण हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक प्रणाली वायरस को बेअसर करने के लिए करती है। कोरोना वायरस से संक्रमित 300 रोगियों और इससे उबर चुके 198 लोगों पर किये गए अनुसंधान में यह बात सामने आई है।

पढ़ें- महबूबा मुफ्ती के ‘देशद्रोही’ बयान के लिए उनकी गिरफ्तारी की मांग

‘यूरोपियन जर्नल ऑफ इम्युनोलॉजी’ में प्रकाशित इस अनुसंधान में पाया गया कि सार्स-कोव-2 वायरस की चपेट में आने वाले लोगों के शरीर में छह महीने बाद भी एंटीबॉडी तत्व सक्रिय रहा।

पढ़ें- पत्नी के मायके से नहीं लौटने पर पति ने की आत्महत्या

पुर्तगाल के प्रमुख संस्थान आईएमएम के मार्क वेल्होएन के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने अस्पतालों में 300 से अधिक कोविड-19 रोगियों और स्वास्थ्य कर्मियों, 2500 यूनिवर्सिटी कर्मचारियों और कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके 198 स्वयंसेवकों के शरीर में एंटीबॉडी स्तर का अध्ययन किया।अनुसंधान में पता चला कि 90 प्रतिशत लोगों के शरीर में कोविड-19 की चपेट में आने के सात महीने बाद भी एंटीबॉडी पाया गया।

 

 
Flowers