पाकिस्तान में मिला 1,300 साल पुराना हिंदू मंदिर, इटली के पुरातत्व मिशन के प्रमुख ने की पहचान | Ancient Hindu temple found in northwest Pakistan

पाकिस्तान में मिला 1,300 साल पुराना हिंदू मंदिर, इटली के पुरातत्व मिशन के प्रमुख ने की पहचान

पाकिस्तान में मिला 1,300 साल पुराना हिंदू मंदिर, इटली के पुरातत्व मिशन के प्रमुख ने की पहचान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: November 20, 2020 9:32 am IST

पेशावर, 20 नवंबर (भाषा) । उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के स्वात जिले के एक पहाड़ में पाकिस्तानी और इतालवी पुरातात्विक विशेषज्ञों ने 1,300 साल पुराने एक हिंदू मंदिर को खोज निकाला है।

बारिकोट घुंडई में खुदाई के दौरान इस मंदिर का पता लगा।

खैबर पख्तूनख्वा के पुरातत्व विभाग के फजले खलीक ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह मंदिर भगवान विष्णु का है।

उन्होंने कहा कि यह मंदिर 1,300 साल पहले हिंदू शाही काल के दौरान बनाया गया था।

ये भी पढ़ें- अरूणाचल प्रदेश में कोविड—19 से 85 लोग हुये संक्रमण मुक्त, 31 नये मा…

हिंदू शाही या काबुल शाही (850-1026 ई) एक हिंदू राजवंश था जिसने काबुल घाटी (पूर्वी अफगानिस्तान), गंधार (आधुनिक पाकिस्तान) और वर्तमान उत्तर पश्चिम भारत में शासन किया था।

पुरातत्वविदों को खुदाई के दौरान मंदिर स्थल के पास छावनी और पहरे के लिए मीनारें आदि भी मिले हैं।

विशेषज्ञों को मंदिर के पास पानी का कुंड भी मिला है। संभवत: श्रद्धालु पूजा से पहले वहां स्नान करते थे।

खलीक ने कहा कि इलाके में पहली बार हिंदू शाही काल के निशान मिले हैं।

ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री निशंक को मिलेगा ‘वातायन अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मान’

इटली के पुरातत्व मिशन के प्रमुख डॉ लुका ने कहा कि स्वात जिले में मिला गंधार सभ्यता का यह पहला मंदिर है। स्वात जिले में बौद्ध धर्म के भी कई पूजा स्थल स्थित हैं।

 
Flowers