भोपाल: राज्यपाल लाल जी टंडन की अनुपस्थिति के चलते उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को मध्यप्रदेश का प्रभार दिया गया है। आनंदी बेन पटेल ने आज मध्यप्रदेश के प्रभारी राज्यपाल के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल ने शपथ दिलाई। आनंदी बेन पटेल लालजी टंडन की वापसी या नए राज्यपाल की नियुक्ति तक कार्यभार संभालेंगी।
Read More: भारत के खिलाफ चीन-पाक की शातिर चाल? LOC पर 20 हजार सैनिक तैनात
गौरतलब है कि बीते दिनों राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आनंदी बेन पटेल को मध्यप्रदेश का प्रभारी राज्यपाल बनाने का आदेश जारी किया था। बता दें कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। ताजा जानकारी के अनुसार लालजी टंडन के स्वास्थ्य में सुधार हो रही है।
Bhopal: Anandiben Patel takes oath as Governor of Madhya Pradesh, in addition to her own duties as the Governor of Uttar Pradesh. pic.twitter.com/a2hKtw1q6f
— ANI (@ANI) July 1, 2020