अमिताभ बच्चन ने पोती आराध्या संग रिकॉर्ड किया सॉन्ग, देखिए तस्वीरें | Amitabh Bachchan records singing with granddaughter Ardhya

अमिताभ बच्चन ने पोती आराध्या संग रिकॉर्ड किया सॉन्ग, देखिए तस्वीरें

अमिताभ बच्चन ने पोती आराध्या संग रिकॉर्ड किया सॉन्ग, देखिए तस्वीरें

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 05:56 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 5:56 am IST

मुंबई, 31 दिसंबर (भाषा) मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती अराध्या बच्चन के साथ एक नया गाना रिकॉर्ड किया है।

पढ़ें- घर के दूसरे माले से कूदकर की युवती ने खुदकुशी, …

अभिनेता ने ट्विटर पर बुधवार रात में एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे एक स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड करते दिख रहे हैं।

उन्होंने लिखा, ‘‘ कल सुबह…उत्सव की शुरुआत….लेकिन किसलिए…यह भी एक दूसरा दिन और दूसरा साल ही तो है… बड़ी बात! इससे अच्छा है कि परिवार के साथ संगीत ही तैयार किया जाए।’’

स्टूडियो में नौ साल की अराध्या के साथ उनकी मां व अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और पिता व अभिनेता अभिषेक बच्चन मौजूद थे।

पढ़ें- 2020: सीएए, महामारी, बाढ़ और औद्योगिक हादसे से जूझत..

अमिताभ बच्चन ने पोती के साथ की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की है। उन्होंने लिखा, ‘‘ जब दादा और पोती स्टूडियो में माइक के सामने हों और संगीत तैयार करें।’’

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह गाना किसी फिल्म का है या विशेष प्रोग्राम का हिस्सा है। अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में गाने गाए हैं और सबसे पहला गाना उन्होंने ‘मेरे पास आओ’ (मिस्टर नटवरलाल, 1979) फिल्म में गाया था।

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

 
Flowers