रायपुर,छत्तीसगढ़। JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने अपने क्रोध से दुखी करने वाले लोगों से माफ़ी मांगी है। उन्होंने कहा है कि पापा अजीत जोगी मुझे बहुत कुछ दे गए और मेरा कुछ ले भी गए।
पापा हमेशा कहते थे,”जो अपने क्रोध को पीता है,वही दूसरों के दिल में जीता है।देखना जब मैं ईश्वर के पास जाऊँगा तो अपने साथ तुम्हारे क्रोध को भी संग ले जाऊँगा”।
मुझे,मेरे अंदर के इस अवगुण को सार्वजनिक रूप से स्वीकारने और त्यागने में गर्व है।मैं उन सभी लोगों से हॄदय से,हाथ जोड़कर1/2 pic.twitter.com/LayEs2yfAi
— Amit Jogi (@amitjogi) June 13, 2020
पढ़ें- SECL के गेट पर विधायक विनय जयसवाल कार्यकर्ताओं के साथ बैठे धरने पर,…
क्षमायाचना करता हूँ जिन्हें मैंने अपने क्रोध से जाने-अनजाने दुखी किया हो।
मैं आज आपके प्यार और सहयोग के बल पर यह संकल्प लेता हूँ कि चाहे कितनी भी विषम परिस्थितियाँ मेरे जीवन में आये,मैं पापा की तरह क्रोध को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दूँगा।2/2 pic.twitter.com/rNMqv7ypTf
— Amit Jogi (@amitjogi) June 13, 2020
पापा हमेशा कहते थे,”जो अपने क्रोध को पीता है,वही दूसरों के दिल में जीता है…देखना जब मैं ईश्वर के पास जाउंगा तो अपने साथ तुम्हारे क्रोध को भी साथ ले जाउंगा”। अमित जोगी ने कहा मुझे, मेरे अंदर के इस अवगुण को सार्वजनिक रूप से स्वीकारने और त्यागने में गर्व है।
पढ़ें- सीएम बघेल ने पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के 27 दिवंगत कर्मियों के आश्रितों को दी अनुकंपा नियुक्ति
अमित जोगी ने कहा मैं उन सभी लोगों से हॄदय से, हाथ जोड़कर क्षमायाचना करता हूं, जिन्हें मैंने अपने क्रोध से जाने-अनजाने दुखी किया हो।
पढ़ें- शिक्षण संस्थान में पहली बार UAV का प्रयोग, CSVTU के यूएवी से कई सर्…
अमित ने कहा मैं आज आपके प्यार और सहयोग के बल पर यह संकल्प लेता हूँ कि चाहे कितनी भी विषम परिस्थितियां मेरे जीवन में आए मैं पापा की तरह क्रोध को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दूंगा।
‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
4 hours agoPM Modi Mann Ki Baat : ‘मैं स्वयं ही NCC…
5 hours ago