चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह मंगलवार को कोविड-19 टीका वितरण रणनीति पर चर्चा करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और अन्य प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में शामिल नहीं हो सके, क्योंकि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। उनके मीडिया सलाहकार ने कहा कि उन्होंने कोविड-19 की जांच करवाई और उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
मीडिया सलाहकार ने ट्वीट किया, ‘‘पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोविड टीकाकरण वितरण रणनीति को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक में शामिल नहीं हो सके, क्योंकि वह पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं महसूस कर रहे हैं। डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने कोविड की जांच करवायी और रिपोर्ट निगेटिव आई है।’’
Read More: अब बलात्कारियों को बनाया जाएगा नपुंसक, इमरान खान सरकार ने दी इस कड़े कानून को मंजूरी