क्राइस्टचर्च, 5 दिसंबर ( भाषा ) चोटों से परेशान न्यूजीलैंड के हरफनमौला कोरी एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर अमेरिका की मेजर क्रिकेट लीग ( एमएलसी) के साथ तीन साल का अनुबंध किया है । एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिये 13 टेस्ट, 49 वनडे और 31 टी20 मैच खेले । वह पिछले दो साल से न्यूजीलैंड के लिये नहीं खेले हैं ।
पढ़ें- सीएम भूपेश ने संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दे कर किया प्रोत्साहित
उन्होंने विभिन्न प्रारूपों में 93 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो शतक और 10 अर्धशतक समेत 2277 रन बनाये । उन्होंने 90 विकेट भी लिये । उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में बनाया था जब वह 36 गेंद में तिहरे आंकड़े तक पहुंचे थे । उनका रिकार्ड एक साल बाद एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के ही खिलाफ 31 गेंद में शतक बनाकर तोड़ा । उन्होंने ‘क्रिकबज’ से कहा ,‘‘ न्यूजीलैंड के लिये खेलना बहुत गर्व की बात रही ।’’
पढ़ें- किसानों ने फिर ठुकराया मोदी सरकार का खाना, साथ लाए …
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं और खेलना चाहता था लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पाता और अलग तरह के मौके आपको उस दिशा में मोड़ देते हैं जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होता । न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मेरे लिये जो कुछ भी किया, मैं उसका शुक्रगुजार हूं ।’’ एंडरसन आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये भी खेले ।वह विश्व कप 2015 मे उपविजेता रही कीवी टीम के सदस्य थे ।
पढ़ें- सद्दाम हुसैन के घर को बुलडोजर से ढहाया गया, 2 नाबाल…
चोटों ने उनके कैरियर को काफी प्रभावित किया । उन्होंने न्यूजीलैंड के लिये आखिरी टी20 नवंबर 2018 में खेला था । उन्होंने कहा ,‘‘यह आसान फैसला नहीं था । मैने खुद से कई सवाल पूछे कि अगले पांच , दस साल में क्या हासिल करना चाहते हो । मेरी मंगेतर मैरी मार्गरेट अमेरिका में पली बढी है लिहाजा यह मौका आया तो मुझे लगा कि अमेरिका में रहना अच्छा होगा । सिर्फ खेल के लिये नहीं बल्कि हम दोनों के लिये भी ।’’
सोमवार से शुरू होगा खो खो विश्व कप
1 hour ago