भोपाल, नौ मई (भाषा) केन्द्रीय इस्पात, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रविवार को कहा कि मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (मोइल) कंपनी के माध्यम से मध्य प्रदेश के पांच जिलों मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी एवं नरसिंहपुर में सर्वसुविधायुक्त कोविड देखभाल केन्द्र बनाए जाएंगे, जिनमें ऑक्सीजन लाइन एवं ऑक्सीजन सांद्रक के साथ वेंटीलेटर की भी सुविधा होगी।
उन्होंने कहा कि साथ ही मध्य प्रदेश में 11 पी.एस.ए. ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र लगाए जाएंगे और प्रदेश को अतिरिक्त क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर भी प्रदान किए जाएंगे।
प्रधान ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ रविवार को यहां मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए यह बात कही।
प्रधान ने कहा, ‘‘मंडला जिले में 100 बिस्तरों वाला, बालाघाट में 100, डिंडोरी में 50, सिवनी में 60 तथा नरसिंहपुर में 40 बिस्तरों वाला कोविड देखभाल केन्द्र बनाया जा रहा है, जिन पर ऑक्सीजन लाइन की सुविधा के अलावा हर बिस्तर पर अधिक क्षमता के ऑक्सीजन सांद्रक भी लगाए जाएंगे। साथ ही कुल 50 वेंटीलेटर भी लगाए जाएंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश के बीना में बॉटलिंग प्लांट भी शुरू किया जाएगा, जो प्रतिदिन 25 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सिलेंडर में भरेगा। बीना में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए 91-91 मीट्रिक टन के दो ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग व कमीशनिंग हो गई है।’’
इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जून माह तक प्रदेश में 11 पी.एस.ए. ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ हो जाएंगे। इस पर केन्द्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि इनमें से कुछ प्लांट मई में ही पूर्ण करवाए जाएंगे। ये प्लांट देवास, धार, मंडला, होशंगाबाद, पन्ना, दमोह, छतरपुर, सीधी, भिंड, राजगढ़ एवं शाजापुर में लगाए जा रहे हैं।
भाषा रावत अर्पणा
अर्पणा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को…
2 hours ago